Friday, February 8, 2008

बलिया थाना




बलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार
बलिया थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने वनस्पति विज्ञानं से स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण कर ५/९/१९९४ को पुलिस सेवा में योगदान दिया. बलिया थाना में इनके प्रतिनियुक्ति की तिथि १९/३/२००७ को है. इन्होने अतिरिक्त योग्यता में अनेक प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं. इनके विशेष कार्यक्षमता और उल्लेखनीय कार्य को देखकर इन्हे तीन बार राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए अनुशंषित किया जा चुका है,जिसमे नालंदा के दीपनगर थाना से सम्बंधित काण्ड के अलावा पटना जिला के काण्ड सम्मिलित थे. श्री कुमार को सोनपुर मेला में शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के लिए चार अवार्ड भी मिल चुके हैं. बलिया थानाध्यक्ष के रूप में इन्होने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम कर सामाजिक सदभाव स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम तो उठाये ही हैं साथ ही साथ उन्होंने अपराधियों के मनोबल को तोड़ कर क्षेत्र में शान्ति कायम की है. इनके दूरभाष 9431080137 पर संपर्क किया जा सकता है.

No comments: