सिंघौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार
सिंघौल थाना परिसर
सिंघौल थाना परिसर
सिंघौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुलिस सेवा में अपना योगदान5/9/1994 को दिया. सिंघौल ओ.पी थानाध्यक्ष के रूप में इन्होने 20/5/2008 को पदभार ग्रहण किया. अतिरिक्त योग्यता में उन्होंने कमांडो प्रशिक्षण प्राप्त किया है और विशेष कार्यबल पटना में इन्होने लगभग दो वर्ष तक योगदान दिया है. जमुई जिला में थानाध्यक्ष के रूप में इन्होने अनेक कुख्यात अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की थी. गया और बघा जैसे संवेदनशील जिला में अपने सेवा के दौरान इन्होने अनेक उपलब्धियां बटोरी हैं.
श्री कुमार के दूरभाष 9430492174 पर संपर्क किया जा सकता है.
No comments:
Post a Comment