Friday, July 11, 2008

मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रणजीत कुमार


मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार
मुफ्फसिल थाना परिसर


रंजीत कुमार ने स्नातक (राजनीतिविज्ञान) की शिक्षा ग्रहण के बाद पुलिस सेवा में अवर निरीक्षक के पद पर वर्ष १९९४ में प्रवेश किया. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के रूप में इन्होने4/11/2006 को पदभार ग्रहण किया. रंजीत कुमार ने पुलिस सेवा के दौरान ही हैदराबाद से एंटी एक्स्त्रेमिस्ट टेक्सिस कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इतना ही नही इन्होने एस टी ऍफ़ एवं एस आई जी में भी अपना योगदान दिया है.
श्री कुमार के दूरभाष 9431049023 पर संपर्क किया जा सकता है.

No comments: