तेघरा थाना के वर्तमान थानाध्यक्ष प्रवेन्द्र भारती ने पटना साइंस कॉलेज से स्नातकोत्तर की डिग्री लेने के बाद वर्ष १९९४ में पुलिस सेवा में अपना योगदान दिया. श्री भारती ने अतिरिक्त योग्यता में एस टी ऍफ़ प्रशिक्षित तो हैं ही साथ ही साइंटिफिक इंटेरोगेशन का प्रशिक्षण कलकत्ता से प्राप्त किया है. बिहार के मधेपुरा,चौसा,भवानीपुर,बिहारीगंज,मधुबनी,लदनियां,और बेगुसराय के विभिन्न थाना में थानाध्यक्ष के रूप में इन्होने अपेक्षित सफलता तो हासिल की है साथ ही अनेक उपलब्धियां अपने नाम की हैं. वर्तमान में तेघरा जैसे थाना के थानाध्यक्ष के रूप में श्री भारती उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं. यहाँ पदस्थापना के बाद से इन्होने अनेक अपराधकर्मियों को गिरफ्तार तो किया ही साथ ही क्षेत्र में अमन चैन का माहौल स्थापित कर इन्होने क्षेत्र क्ले लोगों का विश्वास जीता है. श्री भारती से उनके दूरभाष9431288421 पर संपर्क किया जा सकता है.
Thursday, July 24, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment