Monday, November 9, 2009

बेगुसराय पुलिस को मिली भारी सफलता


गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रेस कांफेरेंस में
बेगूसराय पुलिस ने बीते हफ्तों में जिला में हुई लूट की तीन बड़ी घटनाओं के उद्भेदन का दावा किया है। आरक्षी अधीक्षक विनय कुमार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र में सिंह आयल पेट्रोल पंप लूट कांड तथा 29 अक्टूबर के दिन में बखरी थाना क्षेत्र के जोकियाही पुल के निकट डाकपाल से हुई साढ़े चार लाख की लूट घटना का उद्भेदन कर लिया है। पम्प से लगभग 80 हजार की लूट मामले में एक अपराधी को आमजनों ने उसी समय पकड़ लिया था जिसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा, पांच कारतूस, लूटी गयी मोबाइल तथा 15 हजार 70 रुपए बरामद किया है। वहीं बखरी में हुई लूट कांड में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो देशी कट्टा तथा चार गोली भी बरामद किया है। एसपी श्री कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बखरी की घटना इन्दिरा आवास की राशि को गबन करने की नियत से सुनियोजित तरीके से लूट का नाटक कर पुलिस को झांसा दिया गया है। डाकपाल विन्देश्वरी यादव के साथ घटना के समय चल रहे नावकोठी के प्रखंड प्रमुख गंगाराम महतो के पुत्र गोपाल महतो ने पुलिस के समक्ष स्वीकारा है कि इस राशि गबन में उसे भी 20 प्रतिशत राशि दी जाने की बात थी। डाकपाल स्वयं इस गबन की साजिश में शामिल था। अनुसंधान व पूछताछ के पश्चात पप्पू पासवान तथा घनश्याम महतो को गिरफ्तार कर लिया है। घनश्याम महतो से पुलिस ने दो देशी कट्टा व चार गोली बरामद किया है। पुलिस ने प्रमुख पुत्र गोपाल महतो तथा डाकपाल विन्देश्वरी यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है।
उधर तेघड़ा पम्प लूटकांड के मामले में घटना स्थल पर गिरफ्तार रामदीरी नकटी टोला निवासी चंदन कुमार के बयान के आधार पर कैथमा निवासी रामाधार कुंवर के पुत्र रूपेश कुमार उर्फ बिट्टू तथा रामदीरी नकटी टोला निवासी रघुनंदन सिंह के पुत्र संदीप कुमार चपरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बिट्टू के पास से एक देशी कट्टा, पांच कारतूस, 15070 रुपए तथा लूटी गयी मोबाइल बरामद किया है। बिट्टू के विरुद्ध चेरिया बरियारपुर, एफसीआई, मुफस्सिल तथा गढ़हरा थाना में कई संगीन मामले लंबित हैं। वहीं 26 अक्टूबर को कपसिया चौक के समीप भी पेट्रोल पंप मालिक उमाशंकर सिंह से 7.59 लाख लूट के मामले का भी उद्भेदन कर लेने का दावा एसपी ने किया। लेकिन इस संबंध में विस्तार से जानकारी फिलहाल देने में असमर्थता जाहिर की। इस अवसर पर बखरी डीएसपी महेन्द्र कुमार वैश्यंत्री, तेघड़ा डीएसपी एएस ठाकुर व सदर डीएसपी विवेकानंद भी उपस्थिति थे। {दैनिक जागरण के सौजन्य से}

Friday, January 9, 2009

19 BULLETPROOFS CAR FOR POLICE)

There is acute shortage of bulletproof cars in the state some of which are overused. During the crisis situation, the police headquarters used to borrow from neighbouring states like Jharkhand, Uttar Pradesh and West Bengal. 

Only on Monday, Union minister for steel Ramvilas Paswan had a miraculous escape as the axle of bulletproof car provided to him was broken while he was returning to thestate capital after attending a public function at Masaurhi. Reliable sources said that the government has already sanctioned money for purchase of 19 bulletproof cars which cost around 20 lakh per car. All these cars would be purchased from Army factories, including the one located in Medak, Andhra Pradesh. 

Sources said that all the cars would be made available to the state in the next one and half month. 

Apart from the purchase of bulletproof cars, the state government has also taken several measures, including setting up of police academy, housing facilities to junior police officers, construction of police stations' buildings in both urban and rural areas on massive scale, upgradation of communications and so on. 

The government has sanctioned a sum of Rs 7 crore from the Bihar Contingency Fund to be spent on acquisition of 133.28 acres of land meant for the Bihar Police Academy. Two battalions of BMP would be raised in Bettiah (BMP-15) and Saharsa (BMP-12) for which process of land acquisition is already on. 

Since the 65 panchayats of seven districts are Naxalite-infested, the government has geared up recruitment drive in the constabulary rank, besides special efforts are being made to modernise the force. 

The government has further sanctioned a sum of Rs 10.98 crore for improving the infrastructure of BMP-3 (Gaya), BMP-6 (Muzaffarpur), BMP-9 (Jamalpur) and constable training school, Nathnagar (Bhagalpur). A sum of Rs 14.27 crore had earlier been spent in this connection.
(resource:-times of india)

Saturday, September 27, 2008

पी.कन्नन ने बेगुसराय पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया

बेगुसराय के वर्तमान पुलिस अधीक्षक पी. कन्नन
विदाई समारोह में कुछ यूँ नम हुए अमित लोढा

सदर पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार विदाई पत्र भेंट करते हुए


राज्य सरकार ने बेगुसराय के पुलिस अधीक्षक अमित लोढा का तबादला कर दो हजार पाँच बैच के आई पी एस पी.कन्नन को बेगुसराय का आरक्षी अधीक्षक बनाया है. आज नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पी कन्नन ने पदभार ग्रहण किया. स्थानीय श्री कृष्ण इनडोर स्टेडियम में बेगुसराय पुलिस परिवार ने पूर्व पुलिस अधीक्षक अमित लोढा को भावभीनी विदाई दी. कार्यक्रम की अगुआई नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया. इस अवसर पर जिला पुलिस के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.इस विदाई समारोह में जिलाधिकारी संजीव हंस,बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक श्री एस.के. गर्ग के साथ जिला के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अपने संबोधन में अमित लोढा ने जिला के लोगों को धन्यवाद देते हुए अपने पूर्व अधीनस्थों को बधाई देते हुए वर्तमान पुलिस अधीक्षक पी कन्नन के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि बेगुसराय में शान्ति व्यवस्था और सामाजिक समरसता स्थापित करने में श्री कन्नन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परिचारी प्रवर विपिन नारायण शर्मा कर रहे थे. सदर पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार ने विदाई पत्र देते हुए श्री लोढा के कार्यकाल कि उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन पुलिस उपाधीक्षक श्री फातमी ने किया।

Sunday, August 17, 2008

झंडोत्तोलन के कुछ दृश्य

वंदे मातरम्....वंदे मातरम्
देश को सलाम

स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करते आरक्षी अधीक्षक अमित लोढा


जिलाधिकारी संजीव हंस के साथ नगर थाना परिसर में अमित लोढा

Monday, August 4, 2008

विभिन्न समाचारपत्रों की कतरनें (सन्दर्भ:बेगुसराय पुलिस की उपलब्धियां)



चर्चित चकिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजित उर्फ़ शूटर और समस्तीपुर जिले का आतंक कुमुद ठाकुर को पत्रकारों से रु-बा-रु कराते हुए पुलिस अधीक्षक अमित लोढा पुलिस टीम के साथ

बेगुसराय पुलिस के सफलताओं की कड़ी में आज एक नया अध्याय और जुड़ गया जब जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने चकिया थाना के चर्चित जनार्दन यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजित उर्फ़ शूटर और समस्तीपुर जिला का कुख्यात अपराधी कुमुद ठाकुर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. औद्योगिक क्षेत्र बरौनी खासकर रिफाइनरी के करोरों के निविदा पर वक्रदृष्टि गडाए अजित उर्फ़ शूटर की सरपंच जनार्दन यादव से टेंडर से सम्बंधित विवाद तो था ही अपने स्विकोरोक्ति में शूटर ने बताया की एक गवाही में पैसा लेकर मुकरने की वजह से उसने जनार्दन यादव को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस अधीक्षक के आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मलेन में इन अपराधकर्मियों को और उनकी करतूतों को बताते हुए पुलिस अधीक्षक अमित लोढा ने स्पेशल गठित पुलिस टीम के साहसी जवानों को बधाई देते हुए इसे बड़ी उपलब्धि बतायी. उन्होंने पुलिस टीम में शामिल राजेश शरण,अशोक सिंह,विनोद कुमार,शम्भूशरण सिंह पंकज कुमार,सतीश कुमार,भाई भारत और अन्य थानाध्यक्षों का हौसलाफजाई किया.
गिरफ्तार अपराधी शूटर ने जनार्दन यादव हत्याकांड को स्वीकार किया ही साथ-साथ कुछ ऐसे राज भी बताये जिससे अन्य घटनाओं में उसकी संलिप्तता की पुष्टि होती है. वहीं दूसरी तरफ़ समस्तीपुर जिला में आतंक का पर्याय बने कुमुद ठाकुर की गिरफ्तारी से न सिर्फ़ समस्तीपुर पुलिस को राहत मिला है बल्कि आम लोगों में भी चैन की लहर दौड़ गयी है. ज्ञात हो की कुमुद ठाकुर ने ही वारिसनगर के बैंक मेनेजर की हत्या की थी और मोद्वा में भी दो हत्या कर के वह फरार था. उस पर विभिन्न थाने में लगभग पन्द्रह केस दर्ज हैं जिनमे हत्या ,रंगदारी और अन्य अपराध शामिल हैं. राज्य सरकार ने इस अपराधकर्मी पर पच्चीस हजार का इनाम रखा था. इन दोनों अपराधी को पुलिस टीम ने सुनोयोजित तरीके से गिरफ्तार कर पाने में सफलता पायी. लखीसराय टाऊन थाना के रामचंद्रपुर दियारा में इनके छुपे होने ख़बर पाकर बेगुसराय जिला पुलिस ने लखीसराय पुलिस के सहयोग से रात में ही दियारा की घेराबंदी कर सुबह का इन्तजार करने लगे क्यूंकि पुलिस को यह भी सुचना थी की लखीसराय का कुख्यात अपराधी जैला भी इनके साथ है और जैला के पास ऐ के फोर्टी सेवन ,एस एल आर जैसे आधुनिक हथियार हैं इसलिए मुठभेड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस टीम ने पुरी सक्रियता का परिचय देते हुए अहले सुबह इन अपराधकर्मियों को दबोच पाने में सफल हुयी.
आतंक के पर्याय इन अपराधी को गिरफ्तार कर बेगुसराय पुलिस ने एक बार फ़िर कांडों के उद्भेदन क्षमता और टीम वर्क का परिचय देकर सराहनीय कार्य किया है.

हिन्दुस्तान बेगुसराय संस्करण 9 सितम्बर 2008
सन्मार्ग बेगुसराय संस्करण 9 सितम्बर 2008

दैनिक जागरण बेगुसराय संस्करण 9 सितम्बर 2008 प्रभात ख़बर बेगुसराय संस्करण 9 सितम्बर 2008
राष्ट्रीय सहारा बेगुसराय संस्करण 9 सितम्बर 2008
दैनिक हिंदुस्तान (बेगुसराय संस्करण) ने इस ख़बर को ७.९.२००८ को प्रकाशित किया
''समाचारपत्रों की कतरनें'' नाम से प्रारंभ किए गए इस स्थायी स्तम्भ में आप बेगुसराय पुलिस के बारे में विभिन्न समाचारपत्रों में छपे हुए समाचार को देख सकेंगे। ''


Saturday, August 2, 2008

ब्लॉग समाचार

ब्लॉग के मोडरेशन के दौरान अमित लोढा
पत्रकारों को ब्लॉग के बारे में बताते हुए अमित लोढा

''अगर आप अभी भी एन आई सी के बेगुसराय के वेब पेज का मुआयना करे तो आप देखेंगे की अपडेट के अभाव में लोगों को भ्रामक सुचना मिलती रहती है. कुछ इसी तरह की सोच लेकर बेगुसराय पुलिस के इस ब्लॉग को बनाया गया ताकि कमसेकम जिला पुलिस से जुड़ी हर ख़बर साईट पर उपलब्ध रहे. इसी क्रम में अब इस ब्लॉग में यह स्तम्भ भी प्रारंभ किया गया है कि बेगुसराय पुलिस आम लोगों को अपना पक्ष भी बताएगी कि पुलिस कैसे काम करती है और यह सलाह भी मांगी जायेगी कि पुलिस काम कैसे करे? क्यूंकि अक्सर यह होता है कि समाचारपत्र एकतरफा ख़बर छाप कर लोगों को समाचार पहुंचाती है और पुलिस उस ख़बर पर कोई प्रतिक्रिया नही दे पाती है.इसलिए अब इस ब्लॉग के माध्यम से हम आम लोगों को हर ख़बर पर पुलिस कि प्रतिक्रिया भी उपलब्ध करेंगे ताकि लोगों को सही तथ्य मिल सके. पिछले दिनों जब इस ब्लॉग को बनाया गया तो जिला के विभिन्न समाचारपत्रों के साथ न्यूज़ चैनल ने भी प्रमुखता से इस ख़बर को प्रसारित किया.हम आम लोगों से यह अपेक्षा करते हैं कि सुचना और तकनीक के इस दौर में बेगुसराय पुलिस के इस प्रयास का लाभ जरुर उठाएं.

टाइगर मोबाइल के जवान

टाइगर मोबाइल के अनमोल कुमार
टाइगर मोबाइल के जवान राजेश चौधरी

टाइगर मोबाइल के जांबाज चंदन कुमार


टाइगर मोबाइल के साहसी जवान अनमोल कुमार और चंदन नगर थाना परिसर में


थाना परिसर में फायरो के साथ टाइगर मोबाइल




थाना परिसर में फायरो के साथ टाइगर मोबाइल





थाना परिसर में टाइगर मोबाइल के जवान