गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रेस कांफेरेंस में
बेगूसराय पुलिस ने बीते हफ्तों में जिला में हुई लूट की तीन बड़ी घटनाओं के उद्भेदन का दावा किया है। आरक्षी अधीक्षक विनय कुमार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र में सिंह आयल पेट्रोल पंप लूट कांड तथा 29 अक्टूबर के दिन में बखरी थाना क्षेत्र के जोकियाही पुल के निकट डाकपाल से हुई साढ़े चार लाख की लूट घटना का उद्भेदन कर लिया है। पम्प से लगभग 80 हजार की लूट मामले में एक अपराधी को आमजनों ने उसी समय पकड़ लिया था जिसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा, पांच कारतूस, लूटी गयी मोबाइल तथा 15 हजार 70 रुपए बरामद किया है। वहीं बखरी में हुई लूट कांड में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो देशी कट्टा तथा चार गोली भी बरामद किया है। एसपी श्री कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बखरी की घटना इन्दिरा आवास की राशि को गबन करने की नियत से सुनियोजित तरीके से लूट का नाटक कर पुलिस को झांसा दिया गया है। डाकपाल विन्देश्वरी यादव के साथ घटना के समय चल रहे नावकोठी के प्रखंड प्रमुख गंगाराम महतो के पुत्र गोपाल महतो ने पुलिस के समक्ष स्वीकारा है कि इस राशि गबन में उसे भी 20 प्रतिशत राशि दी जाने की बात थी। डाकपाल स्वयं इस गबन की साजिश में शामिल था। अनुसंधान व पूछताछ के पश्चात पप्पू पासवान तथा घनश्याम महतो को गिरफ्तार कर लिया है। घनश्याम महतो से पुलिस ने दो देशी कट्टा व चार गोली बरामद किया है। पुलिस ने प्रमुख पुत्र गोपाल महतो तथा डाकपाल विन्देश्वरी यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है।
उधर तेघड़ा पम्प लूटकांड के मामले में घटना स्थल पर गिरफ्तार रामदीरी नकटी टोला निवासी चंदन कुमार के बयान के आधार पर कैथमा निवासी रामाधार कुंवर के पुत्र रूपेश कुमार उर्फ बिट्टू तथा रामदीरी नकटी टोला निवासी रघुनंदन सिंह के पुत्र संदीप कुमार चपरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बिट्टू के पास से एक देशी कट्टा, पांच कारतूस, 15070 रुपए तथा लूटी गयी मोबाइल बरामद किया है। बिट्टू के विरुद्ध चेरिया बरियारपुर, एफसीआई, मुफस्सिल तथा गढ़हरा थाना में कई संगीन मामले लंबित हैं। वहीं 26 अक्टूबर को कपसिया चौक के समीप भी पेट्रोल पंप मालिक उमाशंकर सिंह से 7.59 लाख लूट के मामले का भी उद्भेदन कर लेने का दावा एसपी ने किया। लेकिन इस संबंध में विस्तार से जानकारी फिलहाल देने में असमर्थता जाहिर की। इस अवसर पर बखरी डीएसपी महेन्द्र कुमार वैश्यंत्री, तेघड़ा डीएसपी एएस ठाकुर व सदर डीएसपी विवेकानंद भी उपस्थिति थे। {दैनिक जागरण के सौजन्य से}
उधर तेघड़ा पम्प लूटकांड के मामले में घटना स्थल पर गिरफ्तार रामदीरी नकटी टोला निवासी चंदन कुमार के बयान के आधार पर कैथमा निवासी रामाधार कुंवर के पुत्र रूपेश कुमार उर्फ बिट्टू तथा रामदीरी नकटी टोला निवासी रघुनंदन सिंह के पुत्र संदीप कुमार चपरा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बिट्टू के पास से एक देशी कट्टा, पांच कारतूस, 15070 रुपए तथा लूटी गयी मोबाइल बरामद किया है। बिट्टू के विरुद्ध चेरिया बरियारपुर, एफसीआई, मुफस्सिल तथा गढ़हरा थाना में कई संगीन मामले लंबित हैं। वहीं 26 अक्टूबर को कपसिया चौक के समीप भी पेट्रोल पंप मालिक उमाशंकर सिंह से 7.59 लाख लूट के मामले का भी उद्भेदन कर लेने का दावा एसपी ने किया। लेकिन इस संबंध में विस्तार से जानकारी फिलहाल देने में असमर्थता जाहिर की। इस अवसर पर बखरी डीएसपी महेन्द्र कुमार वैश्यंत्री, तेघड़ा डीएसपी एएस ठाकुर व सदर डीएसपी विवेकानंद भी उपस्थिति थे। {दैनिक जागरण के सौजन्य से}