Monday, July 28, 2008

मंसूरचक थानाध्यक्ष राजेश शरण






मंसूरचक थाना परिसर
राजेश शरण ने मंसूरचक थानाध्यक्ष के रूप में २५/८/२००८ को पदभार ग्रहण किया.राजेश शरण ने स्नातक(अर्थशाश्त्र) उत्तीर्ण करने के उपरांत १९९४ में पुलिस सेवा में अपना योगदान दिया. श्री शरण बिहार के विभिन्न जिला के थानाध्यक्ष के रूप में अनेकों उल्लेखनीय कार्यों को अंजाम दिया है. सोनपुर मेला में प्रशंशनीय कार्य करने के लिए इन्हे अवार्ड भी मिल चुका है साथ ही वरीय अधिकारिओं द्वारा समय समय पर इनकी उपलब्धियों के मद्देनजर सम्मानित भी किया जाता रहा है. श्री शरण मंसूरचक थानाध्यक्ष के रूप में कुशल प्रशासनिक दक्षता का परिचय दे रहे हैं. श्री कुमार के दूरभाष 9431822843 पर संपर्क किया जा सकता है.

No comments: