फुलवरिया थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह
झंडोत्तोलन करते थानाध्यक्ष
झंडोत्तोलन करते थानाध्यक्ष
फुलवरिया थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित विश्वरंजन सिंह ने स्नातक(गणित) की शिक्षा ग्रहण के उपरांत १९९४ को पुलिस सेवा में अपना योगदान दिया. फुलवरिया थाना में पदस्थापन की तिथि ३१/७/२००७ है. इन्होने कमांडो प्रशिक्षण के अलावे हैदराबाद से सिक्यूरिटी मनाज्मेंट का भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है. पटना के दुल्हिन बाजार,घोसवरी,गर्दनीबाग फुल्वारिशारिफ के साथ पालीगंज और बेगुसराय के विभिन्न थाना में अपनी सेवा देते हुए अनेक उपलब्धियों को अपने नाम किया है. इन्हे विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए अवार्ड भी दिया जा चुका है. श्री सिंह ने फुलवरिया थानाध्यक्ष के रूप में क्षेत्र की विधि-व्यवस्था को स्थापित करने के लिए सतत संलग्न हैं. इनके दूरभाष पर9431459939 संपर्क स्थापित किया जा सकता है.
No comments:
Post a Comment