थानाध्यक्ष आर.पी वर्मा
खोदावंदपुर थाना परिसर
खोदावंदपुर थाना परिसर
बेगुसराय जिला के खोदावंदपुर थाना के थानाध्यक्ष आर पी वर्मा ने स्नातक(राजनीतिविज्ञान) की शिक्षा ग्रहण करने के बाद कैरियर के रूप में पुलिस सेवा को चुना. उन्होंने 4/8/1989 को पुलिस सेवा में योगदान दिया. खोदावंदपुर थाना प्रभारी के रूप में उन्होंने 13/5/2008 को पदभार ग्रहण किया.बिहार के अनेक महत्वपूर्ण थाना में थानाध्यक्ष के रूप में अपने संतुलित कार्यों से पुलिस सेवा में अपनी विशिष्ट छवि निर्मित कर एक अलग पहचान बनायी है. श्री वर्मा अब तक बिहार के सकरा थाना,सरैया थाना, महुआ थाना,राघोपुर थाना,रेल थाना बख्तियारपुर,रेल थाना मोकामा जैसे महत्वपूर्ण थाना के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रह चुके हैं.
श्री वर्मा ने सेन्ट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग स्कूल चंडीगढ़ से क्राइम मैनेजमेंट का कोर्स करने के साथ साथ क्राइम रिकॉर्ड मैनेजमेंट लखनऊ से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है.खोदावंदपुर थानाध्यक्ष के रूप में क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था और सामजिक सद्भाव स्थापित करने के साथ साथ उन्होंने अपराध नियंत्रण के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. श्री वर्मा के दूरभाष संख्या9431033284 पर संपर्क किया जा सकता है.
No comments:
Post a Comment