Thursday, June 12, 2008

जहिर अब्बास जोनल ओपरेशन एक्जीक्यूटिव (रिलायंस इंडिया मोबाइल)


मिस्टर जहिर अब्बास
''बेगुसराय पुलिस के द्वारा प्रारंभ किये गए ब्लॉग ने जिले के लोगों में नयी आशा का संचार किया है. तीव्र प्रौद्योगिकी के दौर में इस तरह के प्रयास आम लोगों में सकारात्मक सन्देश का वाहक बनती है. बेगुसराय पुलिस के इस ब्लॉग से अब आम लोग सीधे वरीय पुलिस अधिकारी से जुड़ गए हैं. किसी भी तरह की गतिविधि की सुचना प्रेषित करने का यह माध्यम आज के समय की जरुरत भी है. बेगुसराय के माहौल में काम करते हुए मैं अपनी तरफ से यह कहना चाहता हूँ की अब बेगुसराय की स्थिति में काफी परिवर्तन आया है,कल तक अपराध का पर्याय माना जाने वाला यह जिला वर्तमान आरक्षी अधीक्षक के नेतृत्व में शांतिपूर्ण वातावरण में जी रहा है. मैं बेगुसराय पुलिस के इस भागीरथी प्रयास के लिए साधुवाद देता हूँ.''

No comments: