डिस्ट्रिक्ट चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बेगुसराय के महासचिव शम्भू सोनी ने बेगुसराय पुलिस के प्रति अपने विचार कुछ इस तरह रखा :-
''बेगुसराय पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गए ब्लॉग ने यह दर्शाया है की बेगुसराय पुलिस भी अब पश्चिमी देशों की तरह सुचना और तकनीक पर आधारित होकर अपराधमुक्त वातावरण निर्मित करने के प्रयास में लगी हुई है. वर्तमान आरक्षी अधीक्षक अमित लोढा इस प्रयास के लिए निश्चित ही धन्यवाद के पात्र हैं. बेगुसराय के लोगों के लिए भी यह गौरव की बात है की अब यह जिला पुरे प्रदेश में पहले ऐसे जिला का खिताब पाया है जिसका अपना ब्लॉग साईट हो. अब यहाँ की जनता इस तकनीक का इस्तेमाल कर समाज में हो रहे अपराधिक गतिविधि और अराजक माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश कर सकती है. मेरी अशेष शुभकामना है की जिला पुलिस उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे''
No comments:
Post a Comment