Saturday, August 2, 2008

साहेब पुर कमाल थाना प्रभारी




बेगुसराय जिला मुख्यालय से लगभग तीस किलोमिटर पूरब राष्ट्रीय उच्च पथ पर स्थित साहेबपुर कमाल थाना जिला का महत्वपूर्ण थाना है. राष्ट्रीय उच्च पथ पर अवस्थित होने के कारण अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध करने और खगरिया तथा मुंगेर का सीमाक्षेत्र होने के कारण यहाँ के लोगों की सुरक्षा सम्बन्धी निर्भरता इसी थाना पर है. प्रखंड कार्यालय के पास अवस्थित इस थानाक्षेत्र की विषम दियारा क्षेत्र की भौगोलिक संरचना और नदी मार्ग की सुलभता की वजह से पुलिस को हमेशा से अतिरिक्त सक्रियता की परिचय देते रहना पड़ता है.



No comments: