skip to main |
skip to sidebar
''बदलते समय में तकनीक की उपयोगिता से इनकार नहीं किया जा सकता है. मुझे जब ज्ञात हुआ की बेगुसराय जिला की पुलिस ने ब्लॉग के माध्यम से अपनी सशक्त उपस्थिति इन्टरनेट पर दर्ज कर ली है तो काफी ख़ुशी हुई और ऐसा लगा की सूचना और प्रौद्योगिकी के इस आधुनिक दौर में बेगुसराय पुलिस ने वाकई सराहनीय कार्य किया है. वर्तमान आरक्षी अधीक्षक अमित लोढा वास्तव में धन्यवाद के पात्र हैं जिनके प्रयास से ऐसा संभव हो पाया है. मैं अपनी और अपने चिकित्सक वर्ग की और से जिला पुलिस अधीक्षक को कोटि-कोटि बधाई देता हूँ और आम लोगों से यह निवेदन भी करना चाहता हूँ की वे इस तकनीक का लाभ ले कर समाज निर्माण के प्रति अपनी सजगता और सक्रियता का परिचय दें''
No comments:
Post a Comment