Saturday, September 27, 2008

पी.कन्नन ने बेगुसराय पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया

बेगुसराय के वर्तमान पुलिस अधीक्षक पी. कन्नन
विदाई समारोह में कुछ यूँ नम हुए अमित लोढा

सदर पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार विदाई पत्र भेंट करते हुए


राज्य सरकार ने बेगुसराय के पुलिस अधीक्षक अमित लोढा का तबादला कर दो हजार पाँच बैच के आई पी एस पी.कन्नन को बेगुसराय का आरक्षी अधीक्षक बनाया है. आज नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक पी कन्नन ने पदभार ग्रहण किया. स्थानीय श्री कृष्ण इनडोर स्टेडियम में बेगुसराय पुलिस परिवार ने पूर्व पुलिस अधीक्षक अमित लोढा को भावभीनी विदाई दी. कार्यक्रम की अगुआई नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया. इस अवसर पर जिला पुलिस के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.इस विदाई समारोह में जिलाधिकारी संजीव हंस,बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक श्री एस.के. गर्ग के साथ जिला के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अपने संबोधन में अमित लोढा ने जिला के लोगों को धन्यवाद देते हुए अपने पूर्व अधीनस्थों को बधाई देते हुए वर्तमान पुलिस अधीक्षक पी कन्नन के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि बेगुसराय में शान्ति व्यवस्था और सामाजिक समरसता स्थापित करने में श्री कन्नन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परिचारी प्रवर विपिन नारायण शर्मा कर रहे थे. सदर पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार ने विदाई पत्र देते हुए श्री लोढा के कार्यकाल कि उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन पुलिस उपाधीक्षक श्री फातमी ने किया।

4 comments:

ALOK AGRWAL said...

ज्योतिरादित्य:- मैं बेगुसराय पुलिस के ब्लॉग के प्रति शुभकामना देते हुए यह कहना चाहता हूँ की जिस प्रकार अमित लोधा ने जिला की दिशा और दशा बदल कर रख दी थी ठीक उसी प्रकार वर्तमान पुलिस अधीक्षक महोदय भी जिला में अमन चैन का माहौल जरुर कायम करेंगे.

BEGUSARAI POLICE said...

thanks alok.it feels great to get encouragement from people like u. Begusarai police was doing wonders largely because of the support of the public. I am sure bgsi police will serve the people even more in the coming days.

BEGUSARAI POLICE said...

alok thanks from
amit lodha ex sp bgsi

BEGUSARAI POLICE said...

i have sent u two messages alok, just testing.
amit lodha