Tuesday, January 8, 2008

MESSAGE FROM THE DESK OF THE S.P

http://begusaraipolice.blogspot.com
बेगुसराय जिला आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के इस ब्लोग्साईट ''बेगुसराय-पुलिस'' को लांच करते हुए मुझे हार्दिक खुशी हो रही है. अभिव्यक्ति की नविन शैली एवं तकनीकी कौशल को प्रर्दशित कर लोगों तक पहुँचने का सफल माध्यम ''ब्लॉग'' सिर्फ़ जनसंवाद या जनसंपर्क का ही वाहक नही है बल्कि यह त्वरित सुचना प्रेषण एवं अपनी अभिव्यक्ति को सहज रूप से मुखरित करने का एक सार्वजनिक मंच भी है.
बेगुसराय पुलिस के द्वारा प्रर्दशित किए गए इस आधुनिक तकनीक से बेगुसराय की जनता का सीधा संपर्क आरक्षी अधीक्षक कार्यालय से हो गया है. अब बेगुसराय के लोग इस ब्लॉग पर जिला पुलिस को सूचनाएं तो उपलब्ध करा ही सकेंगे,अपनी समस्याओं को भी आरक्षी अधीक्षक कार्यालय तक प्रत्यक्ष रूप से पहुंचा सकेंगे जिसके बाद समस्या का निराकरण भी पारदर्शी होगा क्योंकि यहाँ आम जनता अपनी बात खुलकर बिना दबाब के रख सकने की सुविधा से संपन्न होगी.
इतना ही नही जिला पुलिस एवं विभिन्न थाना क्षेत्र से सम्बंधित जनोपयोगी सूचनाओं को भी इस ब्लोग्साईट पर देखा जा सकता है। स्थानीय समाचारपत्रों के लिए आरक्षी अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति की उपलब्धता तो सुनिश्चित है ही,विभिन्न थाने में दर्ज मुकदमों की वर्तमान स्थिति को भी ज्ञात किया जा सकता है।
इस ब्लोग्साईट के माध्यम से मैं बेगुसराय के लोगों से आग्रह करना चाहूँगा की वे असामाजिक व अवांछनीय मनोवृति का दमन कर स्वच्छ,सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण समाज निर्माज के प्रयास में बेगुसराय पुलिस को सहयोग करें। आपराधिक गतिविधियों एवं अन्य किसी भी तरह के अवैध क्रियाकलापों की सुचना अबिलम्ब निकटवर्ती थाना को दें. भयमुक्त एवं अपराधमुक्त समाज निर्माण के ''बेगुसराय-पुलिस'' के प्रयास में आप लोगों की सहभागिता एवं सहयोग अपेक्षित है.
स्वतंत्रता दिवस की अशेष शुभेश्नाओं के साथ
जय हिंद।
अमित लोढा आरक्षी अधीक्षक बेगुसराय

6 comments:

neel kamal said...

many-many thanx to mr amit lodha jee.

Satyajeetprakash said...

सर,
बहुत बहुत धन्यवाद. आपने ब्लॉग-साइट बनाकर जिले की जनता के हित में उल्लेखनीय कार्य किया है.

Unknown said...

Many many thanks for opening this avenue to the people of begusarai, where they can put forward their problem without being intimidated by BAHUBALI's.

My sincere thanks to Begusarai Police their Cheif MR. Amit Lodha, IPS and content Editor MAnish Raj.

with warm regards

Gautam R. K

Anonymous said...

sp sahab begusarai ki surakcha karne ke liye ak apna bloge banaye hai usse khusi hui lekin dukh ish bat ki hai ki begusarai me 22 lakh aabadi hai us 22 lakh aabadi me 7 lakh unpadh hai aur bache 13 lakh ki aabadi jisme se lagbhag 5 lakh ki aabadi hai go ki internet jante hai kya 22 lakh ki aabadi ko 5 lakh ki aabadi aapradh mucat kara sakegi rahi bat ki bloge banne ke bad sutarba giraftar huaa hai kya yah bloge ke jariye pakragaya hai kya nahi na baloge S.P sahab ko office me man nahi lagta tha to soche ki ishi bahane man kuch bata rahega . lekin bat to tah hai ki abhi jitni sucharu rup se police kam kar rahi hai sahar me aab police ki nagar aatki rahegi baloge par aur pahle ki aapecha aur aapradh garasit ho jaye ga begusarai sahar ..........my name chandan kumar

BEGUSARAI POLICE said...

एनोनिमस चंदन कुमार जी,
आप बेगुसराय पुलिस के ब्लॉग पर आए भले ही एनोनिमस बनकर...हम आपको धन्यवाद देते हैं की आप भी उसी बाईस लाख ग्रामीण आबादी के हिस्से हैं जो आज भी कम्पयूटर और इंटरनेट से कोसों दूर हैं लेकिन इसका मतलब यह तो नही की वे रूढ़ बने ही रहे और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल के प्रति सक्रियता नही दिखलायें. आपने अपने कमेन्ट में यह भी दर्शाया है की बेगुसराय पुलिस का यह ब्लॉग पुलिस अधीक्षक ने महज मनोरंजन के लिए बनाया है.
शायद आपकी यह सोच आपके नकारात्मक मनोवृति की पुष्टि करती है. सुचना और तकनीक पर आधारित ब्लॉग आम लोगों के लिए कितना फायेदामंद हो सकता है यह उस हिन्दी ब्लोगर से पूछिये जो अंग्रेजी के मोहपाश में जकडे इंटरनेट पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करने के लिए कितनी जद्दोजहद करता है. बेगुसराय पुलिस का यह ब्लॉग पुलिस की रचनात्मक गतिविधियों को वैश्विक बनाने का एक मंच है न की आपके अनुसार अपराध उत्पादन का कारण.
इस कमेन्ट के पाठकों से हम यह भी आग्रह करना चाहेंगे की वे ब्लॉग पर अपनी पूर्ण प्रोफाइल के साथ आयें.एनोनिमस कमेन्ट की इस ब्लॉग पर कोई गुंजाइश नही है. सलाह,सुझाव,शिकायत सादर आमंत्रित हैं.

kundan kumar said...

congrats to sir on starting the blog hope this example be followed by the police departments of all districts in bihar and country.

kundan kumar
(guddu)
biharsharif