पत्रकारों को ब्लॉग के बारे में बताते हुए अमित लोढा
''अगर आप अभी भी एन आई सी के बेगुसराय के वेब पेज का मुआयना करे तो आप देखेंगे की अपडेट के अभाव में लोगों को भ्रामक सुचना मिलती रहती है. कुछ इसी तरह की सोच लेकर बेगुसराय पुलिस के इस ब्लॉग को बनाया गया ताकि कमसेकम जिला पुलिस से जुड़ी हर ख़बर साईट पर उपलब्ध रहे. इसी क्रम में अब इस ब्लॉग में यह स्तम्भ भी प्रारंभ किया गया है कि बेगुसराय पुलिस आम लोगों को अपना पक्ष भी बताएगी कि पुलिस कैसे काम करती है और यह सलाह भी मांगी जायेगी कि पुलिस काम कैसे करे? क्यूंकि अक्सर यह होता है कि समाचारपत्र एकतरफा ख़बर छाप कर लोगों को समाचार पहुंचाती है और पुलिस उस ख़बर पर कोई प्रतिक्रिया नही दे पाती है.इसलिए अब इस ब्लॉग के माध्यम से हम आम लोगों को हर ख़बर पर पुलिस कि प्रतिक्रिया भी उपलब्ध करेंगे ताकि लोगों को सही तथ्य मिल सके. पिछले दिनों जब इस ब्लॉग को बनाया गया तो जिला के विभिन्न समाचारपत्रों के साथ न्यूज़ चैनल ने भी प्रमुखता से इस ख़बर को प्रसारित किया.हम आम लोगों से यह अपेक्षा करते हैं कि सुचना और तकनीक के इस दौर में बेगुसराय पुलिस के इस प्रयास का लाभ जरुर उठाएं.
1 comment:
बेगुसराय पुलिस का यह ब्लॉग वाकई इस मायने में सराहनीय प्रयास है की आम लोगों को अब यह मौका मिल गया है की वे पुलिस अधीक्षक से सीधे संवाद स्थापित कर सके. इस पहल ने आशा की नयी किरण दिखलाई है. अब यह आम जनता पर निर्भर करता है की वे इस तकनीक का लाभ कैसे उठा पाते हैं.
Post a Comment